Select Date:

भोपाल में IPL मैनेजर की मौत से पहले का VIDEO:सुसाइड नोट में लिखा- मरना नहीं चाहता, पत्नी-साले ने मजबूर कर दिया

Updated on 27-04-2024 11:36 AM

मैं मरना नहीं चाहता। पत्नी, उसके मौसेरे भाई और मौसा-मौसी ने मजबूर कर दिया। इन्हीं के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं। ये लोग मुझसे लाखों रुपए ले चुके हैं। पत्नी दबाव बनाती है कि बेटे को तुमसे तभी मिलने दूंगी, जब अपनी मां से संपत्ति में हिस्सा लेकर बच्चे के नाम कर दोगे। बेटे अक्षय से बेहद प्यार करता हूं। भाई सारी संपत्ति तुम रख लेना। पत्नी को कुछ मत देना... कुछ भी नहीं।

यह आखिरी शब्द इंडियन पोटास लिमिटेड (IPL) के एरिया मैनेजर मनोज रघुवंशी ने अपने सुसाइड नोट में लिखे थे। 30 नवंबर 2023 को उन्होंने घर में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था। यह घटना उन्हीं के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। इस मामले में लंबी जांच के बाद पुलिस ने मनोज रघुवंशी के थाना प्रभारी साले पर 1 मार्च 2024 को 6 लोगों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था।

9 अप्रैल 2024 को भोपाल जोन-2 की अधीक्षक श्रद्धा तिवारी ने आरोपियों की सूचना देने पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं, 19 अप्रैल को मनोज रघुवंशी की मां ने पुलिस कमिश्नर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायती आवेदन दिया है।

मां ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

मनोज रघुवंशी (40) की मां शकुन ने 19 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एक आवेदन दिया है, जिसमें बताया कि मेरा बेटा अभिनव होम्स में रहता था। वह IPL कंपनी में एरिया मैनेजर था। उसकी शादी 11 साल पहले ज्योति रघुवंशी से हुई थी। दोनों का 10 साल का बेटा अक्षय है।

बेटे मनोज का साला गौरव रघुवंशी एसआई कोतवाली थाना विदिशा में पदस्थ है। वह पूर्व में विदिशा जिले के एक थाने का प्रभारी भी रहा है, और बहू ज्योति का मौसेरा भाई है। गौरव के पिता राम सिंह भी एएसआई पद से रिटायर्ड हैं। ये दोनों बेटे और बहू के आपसी विवाद में बेटे पर दबाव बनाते थे। उसे हत्या के प्रयास के केस में फंसाने की धमकी देते थे।

29 नवंबर 2023 को पति-पत्नी के आपसी विवाद में उसके ससुर और साले ने मेरे बेटे पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराने का प्रयास किया। उसे अयोध्या नगर थाने तक बुलाया गया। यहां टीआई को गौरव ने कई कॉल कर झूठा केस दर्ज कराने का प्रयास किया। पूर्व में बहू ज्योति कई बार अपने मायके में चली जाया करती थी। महीनों तक नहीं लौटती थी। दबाव बनवाकर ही उसने बेटे को अलग रहने को मजबूर किया था। वह दबाव बनाकर उसकी संपत्ति को अपने नाम कराना चाहती थी। ऐसा नहीं करने पर मायके लौट जाने की धमकी देती थी।

आए दिन की धमकियों से तंग आकर बेटे ने सुसाइड कर लिया था। जिसकी लंबी जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी रवाना हो रही थी, जिसकी सूचना अयोध्या थाने के ही एसआई विनोद पंथी ने गौरव को दे दी। तब से ही सारे आरोपी फरार हैं। उनके खिलाफ इनाम तो घोषित किया गया, लेकिन संपत्ति कुर्की की कार्रवाई नहीं की गई है। गौरव को विदिशा पुलिस ने नामजद आरोपी होने और इनामी होने के बाद भी सस्पेंड नहीं किया है। कृपया कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराने का कष्ट करें, जिससे मेरे मृत बेटे को न्याय मिल सके।

आखिरी वीडियो में भी किया प्रताड़ना का जिक्र

सुसाइड से पहले मनोज ने एक 6 मिनट का वीडियो मोबाइल फोन में शूट किया था। जिसमें उसने पत्नी ज्योति और उसके 6 रिश्तेदारों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस ने इस वीडियो को भी जब्त किया था। इसी के साथ हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी पुलिस को मनोज के पास से मिला था। जिसमें उसने अपने मोबाइल का पासवर्ड भी लिख रखा था।

घर के CCTV कैमरे में कैद हुई थी घटना

मृतक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में सुसाइड की घटना कैद हुई थी। इस वीडियो में मनोज घर के बाहर निकलता दिखता है, पीछे से पत्नी ज्योति और बेटा भी आते हैं। अचानक मनोज दहलीज पर अचेत हो जाता है। बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।

दो टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी

अयोध्या नगर टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि आरोपियों की तलाश में थाने की दो टीमें जुटी हैं। सभी अपने निवास में ताला लगाकर फरार हैं। आरोपियों पर इनाम घोषित है। उनकी संपत्ति कुर्की की कार्रवाई प्रक्रिया में है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2024
नोटा को वोट देने की अपील कर पटवारी ने स्वीकार किया जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहींसैम पित्रोदा का बयान भारत की एकता, अखंडता व संप्रभुता पर हमला हैपिछले चुनाव…
 08 May 2024
बीना स्टेशन का औचक निरीक्षण, ख़राब समोसे नष्ट करवाए, अनधिकृत फ्रिज एवं पानी बोतले की जब्तवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा गाड़ियों…
 08 May 2024
फिलीपीन्स और श्रीलंका से आये दल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की मुलाकातशांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली की सराहना की भारतीय चुनाव व्यवस्था का अवलोकन…
 08 May 2024
वंचितों, असहायों और पीड़ितों की सेवा कर पुलिस अधिकारी के साथ अच्छे नागरिक भी बनें- डीजीपी मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में 43वां उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ   मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी में बुधवार को 43वें उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ हुआ। डीजीपी सुधीर सक्सेना…
 08 May 2024
शहर के खाते में बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में एक बड़ी उपलब्धि जल्द जुड़ेगी। अयोध्या नगर का 132 केवी क्षमता का ओपन एक्स्ट्रा हाई टेंशन सब स्टेशन ऑटोमैटिक होगा। यह…
 08 May 2024
राजधानी में ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिजीज बनाने की घोषणा तो 4 साल पहले हो गई थी, लेकिन अब तक इसकी नींव भी नहीं…
 08 May 2024
हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब आभा स्कैन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसका बड़ा कारण रजिस्ट्रेशन 200 से बढ़कर 900 होना है। 2500 मरीज रोजाना…
 08 May 2024
आरकेएमपी में गोवा-तमिलनाडु, केरल समेत दो राजधानी एक्सप्रेस को यहां हाल्ट देने की तैयारी चल रही है। इसके तहत प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 की लंबाई 120 मीटर तक बढ़ाई जाएगी।…
 08 May 2024
मध्यप्रदेश में तेज धूप पड़ रही है। दिन और रात दोनों तप रहे हैं। मंगलवार शाम मंडला के रामनगर इलाके में आंधी से पीपल का पेड़ गिर गया। चपेट में…
Advt.