Select Date:

व्‍यावसायिक दक्षता, परिश्रम, ईमानदारी, संतुलित आचरण से ही आप बनेंगे आदर्श पुलिस अधिकारी - डीजीपी

Updated on 08-05-2024 05:57 PM


वंचितों, असहायों और पीड़ितों की सेवा कर पुलिस अधिकारी के साथ अच्छे नागरिक भी बनें- डीजीपी

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में 43वां उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ

 

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी में बुधवार को 43वें उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ हुआ। डीजीपी सुधीर सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर डीजीपी सक्सेना ने 23 प्रशिक्षु डीएसपी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपको पुलिस सेवा, विशेषकर मध्यप्रदेश पुलिस सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। पुलिस सेवा में आने के बाद वंचितों, पीड़ितों, असहायों की सहायता कर अच्छे पुलिस अधिकारी के साथ अच्छे नागरिक भी बनें। अकादमिक तथा फील् प्रशिक्षण पूरी तन्मयता से प्राप् करें। गंभीरता, व्यावसायिक दक्षता, कठोर परिश्रम, ईमानदारी, संतुलित आचरण तथा सद्व्यवहार से ही आप आदर्श पुलिस अधिकारी हो सकेंगे। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी सफलता में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी रहे स्वजनों, मित्रों आदि को भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) संजय कुमार झा, पीएसओ टू डीजीपी डॉ. विनीत कपूर, मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के उप निदेशक/पुलिस अधीक्षक मलय जैन, सभी प्रशिक्षक, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मप्र पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) नीरज पांडेय ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक निदेशक (प्रशासन एवं संपदा) यास्मिन जहरा ने किया।


व्यावसायिक उत्कृष्टता, पारदर्शिता एवं व्यवहार कुशलता जरूरी

डीजीपी सक्सेना ने मध्यप्रदेश पुलिस के गौरवशाली इतिहास से भी प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेश ही नहीं देश भर में गंभीर चुनौतियों का समाधान किया है और हर मोर्चे पर उत्कृष् कार्य का प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश में डकैत समस्या का उन्मूलन, आसामाजिक तथा राष्ट्रविरोधी संगठनों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही, नक्सली समस्या के समाधान तथा महिला सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में जन अपेक्षाएं भी बड़ी हैं, अत: व्यावसायिक उत्कृष्टता, पारदर्शिता एवं व्यवहार कुशलता से ही आप इन अपेक्षाओं पर खरे उतर सकते हैं। कानूनी प्रावधानों की अद्यतन जानकारी रखें। विवेचना विधि अनुसार करें। अपने साथी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन से सतत् और अच्छा संवाद एवं अच्छा व्यवहार आपको सफल पुलिस अधिकारी बनने में सहायक होगा।

 

अनुशासित रहें, कर्तव्यनिष्ठ बनें: संजय झा

 कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा ने कहा कि खाकी वर्दी पहनने के बाद जिंदगी के मायने बदल जाते हैं। त्योहार पुलिस अधिकारी के लिए चुनौती की तरह होते हैं। नागरिक त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मना पाएं, इसकी जिम्मेदारी पुलिस पर होती है। अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा अच्छे पुलिस अधिकारी की विशेषता होती है। उन्होंने कहा कि पुरानी पुलिसिंग और नई पुलिसिंग में काफी बदलाव हुए हैं। नए कानून भी पुलिस अधिकारी के लिए चुनौती के समान है। कानून का ज्ञान पुलिस अधिकारी के लिए आवश्यक है। अपराधियों के अपराध करने के तरीकों में भी पहले की अपेक्षा काफी बदलाव हुए हैं। अब नए-नए तरीकों से अपराधी अपराध कर रहे है, इनसे निपटने के लिए हमें भी दक्ष होना पड़ेगा। झा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप एक अच्छे पुलिस अधिकारी बनेंगे।

 

यह अधिकारी प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 23 उप पुलिस अधिक्षकों का बैच पहुंचा है। इनमें 9 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के उप निदेशक/पुलिस अधीक्षक मलय जैन ने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि दो वर्ष की होगी। अकादमी में अप्रैल 2025 तक यह सभी अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस वर्ष सिलेबस में विशेष रूप से नए कानूनों और चाइल्ड राइट्स को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों में ललित बैरागी, हर्ष राठौर, आनंद कुमार राय, अवनधती प्रधान, दिव्या झारिया, आशुतोष त्यागी, हेमंत कुमार, लोकेश छापरे, प्रेक्षा पाठक, अनीषा जैन, दीपक सिंह मरावी, अक्षय डिगरसे, गगन हनवत, रोशनी कुर्मी, शैफा हाशमी, हेमंत पांडेय, ऋषभ छारी, सुजीत कुमार कड़वे, शिवा पाठक, प्रतिमा जैन, आशीष कुमार कुशवाह (जिला सेनानी, होमगार्ड), अन्नपूर्णा सिरसाम, हर्ष शर्मा उपुअ (एमटी) शामिल हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2024
दो दिवसीय "अल्पविराम - स्वयं से मुलाकात" कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने सीखे आंतरिक शांति के गुरराज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन, सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पदस्थ पुलिसकर्मियों  हेतु दो…
 18 May 2024
गांधीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित डेंटल यूनिट में एक माह में 600 से अधिक मरीजों का उपचार             सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर में संचालित डेंटल…
 18 May 2024
पहले मुगल, फिर अंग्रेज और अब कांग्रेस भारत के स्वाभिमान को लज्जित कर रही हैपाकिस्तान सरपरस्तों को सबक सिखानें श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाएंसत्ता का सपना देख…
 18 May 2024
एडीजी सजिद फरीद शापू ने मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित25वी वाहिनी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजितअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल साजिद फरीद शापू …
 18 May 2024
नगर निगम में एक बार फिर डीजल का खेल ​चर्चाओं में है। यह जीपीएस, इंडेंट और एवरेज की जांच के बाद गाड़ियों को रोजाना दिए जा रहे डीजल में शुरू…
 18 May 2024
उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में पवित्र स्नान नर्मदा नदी से लाए गए जल में नहीं, बल्कि क्षिप्रा के जल में ही होगा। इसके लिए मप्र…
 18 May 2024
नए कानूनों में मॉब लिंचिंग को अपराध के तौर पर परिभाषित किया गया है। यानी अब जाति, नस्ल, समुदाय, लिंग, जन्मस्थान या भाषा के कारण यदि किसी की हत्या की…
 18 May 2024
लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण शहर में 50 से ज्यादा नि‍र्माण कार्य अटके पड़े हैं। इधर, नामांतरण से लेकर छोटे-छोटे काम के लिए लोग तहसीलदार से लेकर एसडीएम के…
 18 May 2024
जेपी अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवाएं नष्ट करने के मामले में शुक्रवार को हेल्थ कार्पोरेशन से टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने यहां 2021-22 से 2024-25 में खरीदी…
Advt.