बिलासपुर । एचडीएफसी बैंक सत्यम टॉकीज ब्रांच में बैंककर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने में बाद हड़कंप मच गया है,स्वास्थ्य विभाग ने अब शाखा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया है,बैंकर्स में इसे लेकर भारी दहशत है
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रांच में एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी की स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नही चल रहा था जिसके बाद आज उसने अपनी कोरोना जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,
जिसके बाद एचडीएफसी बैंक सत्यम चौक ब्रांच को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है,बैंककर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एहतियात बरतते हुए सभी कर्मचारी हुए होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए है,वही अब ॥ष्ठस्नष्ट बैंक सत्यम चौक दिनांक 14.9 से 17 .9 तक बन्द रखी गयी है
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है,बताया जा रहा है स्वास्थ्य ठीक न लगने की वजह से वह घर पर ही थे वही आज टेस्ट उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,इसके साथ ही आज शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार की भी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है,