बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार और गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने उसके चार रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोटा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आदिवासी लड़की के साथ बलात्कार करने तथा गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लड़की से बलात्कार के आरोपी उसके चचेरे भाई तथा सहयोग करने के आरोप में दादा, चाचा और चाची को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की की मां ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि वह कोटा में रहती है और उसकी बेटी गांव में दादा और चाचा के साथ रहती है। उसकी बेटी को बोलने में तकलीफ है। शिकायत में लड़की की मां ने कहा कि जब वह गांव पहुंची तो कुछ दिन पहले बेटी ने इशारे से बताया कि उसके चचेरे भाई ने लगभग छह माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भ ठहर जाने पर कोरबा में एक रिश्तेदार के पास ले जाकर गर्भपात करवा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संबंधित गांव में जाकर मामले की जांच की और मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत कार्रवाई की गई है।