Select Date:

जानें क्या है एंड्रॉयड 15 में मिल सकते हैं ये धमाकेदार फीचर्स

Updated on 21-04-2024 05:47 PM

अगर आप एंड्रॉयड 15 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। दरअसल गूगल नए ओएस में कई शानदार फीचर्स दे सकता है। इससे यूजर्स को काफी आसानी होगी। साथ ही संचार में भी सुधार होगा। स्मार्टफोन निर्माताओं की तरफ से लगातार नए-नए अपडेट दिए जा रहे हैं। इस वजह से फोन के फीचर्स और उसकी क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं, लोगों को एंड्रॉयड 15 का बेसब्री से इंतजार है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे कमाल के फीचर्स मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी जानकारी।

  • सैटेलाइट कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एंड्रॉयड 15 ओएस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है। इस खूबी की मदद से यूजर्स किसी भी आपात स्थिति में बिना मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के ही एक-दूसरे के साथ संचार कर पाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फीचर की मदद से एसएमएस भी भेज और प्राप्त कर पाएंगे।

  • स्क्रीन शेयरिंग फीचर

एंड्रॉयड 14 ओएस में इस फीचर को लाया गया था, मगर ये सिर्फ पिक्सल सीरीज तक ही सीमित है। ऐसे में इस फीचर को अब एंड्रॉयड 15 के हर डिवाइस में लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फीचर की सहायता से यूजर्स फुल डिस्प्ले और किसी एक एप की विंडो को भी दूसरे यूजर के साथ साझा कर पाएंगे। इसमें कई अन्य तरह की खूबियां भी सकती है। 

  • नोटिफिकेशन कूलडाउन

फोन में जब भी लगातार नोटिफिकेशन आती हैं तो लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं। इस समस्या को ठीक करने के लिए एंड्रॉयड 15 में नोटिफिकेशन कूलडाउन फीचर दिया जा सकता है। अभी तक इसके बीटा वर्जन की कोई जानकारी नहीं है, ऐसे में ये फीचर सीधे तौर पर स्टेबल वर्जन में सकता है।

  • नया वॉल्यूम पैनल

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 में नया वॉल्यूम पैनल दिया जा सकता है। इस नए पैनल में वॉल्यूम कंट्रोल के लिए नया सिस्टम मिल सकता है। साथ ही नए पैनल में गूगल कुछ फिल्टर और नॉइज कंट्रोल फीचर भी दे सकता है।

  • डिफॉल्ट वॉलेट एप

एंड्रॉयड 14 में डिफॉल्ट वॉलेट एप नहीं था। ऐसे में बताया जा रहा है कि इस खास फीचर को एंड्रॉयड 15 ओएस में दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि गूगल इस डिफॉल्ट एप को सेटिंग के अंदर वॉलेट एप के तौर पर दे सकता है। 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 April 2024
प्रतिरूप फोटोOnePlus स्मार्टवॉच पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थी। जिसमें कंपनी की ओर से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 2,000 रुपये की छूट का लाभ दिया जा…
 21 April 2024
फीचर किशोरों के लिए न्यूडिटी और स्कैमर्स के खिलाफ सुरक्षा का करेगा काम   इंस्टाग्राम बेहद ही तेजी से बढ़ता हुआ एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म अक्सर नए-नए अपडेट के…
 21 April 2024
किन देशों में आप आसानी से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं अपने देश में जिस तरीके से लोग धड़ल्ले से UPI इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने रोजमर्रा की खरीदारी से…
 21 April 2024
अगर आप एंड्रॉयड 15 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। दरअसल गूगल नए ओएस में कई शानदार फीचर्स दे सकता है। इससे यूजर्स को…
 21 April 2024
आप में से अधिकतर लोग कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते होंगे। आमतौर पर अधिकतर लोग सेटिंग में जाकर अपने सिस्टम को शटडाउन यानीबंद करते हैं और कई लोग शॉर्टकट…
 19 April 2024
व्हाटसअप में नए फीचर को इस्तेमाल करके आप बस एक सेटिंक से फोटो और वीडियो को आसानी से आई क्वालिटी में भेज सकेंगे। अभी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग बीटा…
Advt.