आ गई फास्ट कैश एक्सप्रेस... अब ट्रेन में भी मिलेगी ATM की सुविधा, चलती गाड़ी में निकाल सकेंगे पैसे
Updated on
16-04-2025 02:12 PM
नई दिल्ली: देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC कोच में लगाया गया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसका परीक्षण सफल रहा है। इस ट्रेन को 'फास्ट कैश एक्सप्रेस' कहा जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुछ मौकों को छोड़कर ATM ने ठीक से काम किया। हालांकि थोड़ी देर के लिए सिग्नल गायब हो गया था। ऐसा इगतपुरी और कसारा के बीच हुआ। इस इलाके में नेटवर्क की समस्या है और यहां कुछ सुरंगें भी हैं।
किस बैंक का है एटीएम?
भुसावल DRM (मंडल रेल प्रबंधक) इति पांडे ने बताया कि इसके रिजल्ट अच्छे थे। अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे। मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी।
यह एटीएम रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच एक सहयोग है। पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल से जुड़े हैं। इसलिए ATM तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। वेस्टिब्यूल का मतलब है, ट्रेन के डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।
सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान
सुरक्षा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कियोस्क को बंद किया जा सकता है। साथ ही CCTV कैमरे से इस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। यह एटीएम न केवल पैसे निकालने के लिए उपयोगी है, बल्कि यह चेक बुक ऑर्डर करने और स्टेटमेंट प्राप्त करने में भी मदद करेगा। यह एक तरह से चलती-फिरती बैंक शाखा जैसा है।
नई दिल्ली: प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपना नजरिया जारी किया है। फर्म ने दिसंबर 2025 के लिए बीएसई सेंसेक्स का टारगेट घटा दिया है। हालांकि, उसका…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जोरदार तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 1,578 अंक उछल गया था, जबकि निफ्टी 500 अंक के फायदे में…
नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट करने वाली बड़ी कंपनी फोनपे (PhonePe) ने एक नया फीचर शुरू किया है। इसका नाम है यूपीआई सर्कल (UPI Circle) है। इससे लोग अपने परिवार और भरोसेमंद लोगों के लिए…
नई दिल्ली: देश में पहली बार चलती ट्रेन में एटीएम लगाया गया है। इसका ट्रायल सफल रहा। यह एटीएम नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के एक AC…
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की तरफ देखते हैं। लेकिन भारत में जब पहली रेलगाड़ी चली थी तो उस समय 14 डिब्बे…
नई दिल्ली: कश्मीर में दौड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यह ट्रेन कटरा से कश्मीर पर चलनी प्रस्तावित है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को…
मुंबई: शेयर बाजार में जितनी गिरावट और मंदी आनी थी, आ चुकी है। अब नया बुल मार्केट यानी तेजी का दौर शुरू होगा। बीच-बीच में कुछ झटकें आएंगे, लेकिन अनुमान…
नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आते ही कंज्यूमर गुड्स कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। कंपनियां छोटे पैकेट पर बड़ा दांव लगा रही हैं। खासकर 10 रुपये वाले पैकेट पर। टाइम्स ऑफ…