Select Date:

मप्र में पहले चरण में 06 सीटों पर मतदान कल, निर्वाचन आयोग की तैयारियां चाकचौबंद

Updated on 18-04-2024 01:42 PM

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को मप्र की छह सीटों पर शुक्रवार, 19 अप्रैल यानी कल मतदान होगा। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। इस संदर्भ में आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्रकार वार्ता बुलाई। सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई इस पत्रकार वार्ता में वह पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियों का ब्यौरा दे रहे हैं।

अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण में जिन छह सीटों पर कल मतदान होने जा रहा है, उनमें 88 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें सात महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी 19 जबलपुर में है। शहडोल में सबसे कम 10 प्रत्याशी है। मतदान सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा। बालाघाट की तीन विधानसभा बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान 4:00 बजे तक होगा।

मतदान केंद्रों पर किए जरूरी इंतजाम

यहां पर यह बता दें कि बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त अजय भादू द्वारा देशभर में चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्चुअली समीक्षा बैठक की गई थी। इसमें प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पूरी तैयारी है। सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, जरूरी दवाइयों और टेंट की व्यवस्था की जा रही है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के भी प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। राजन ने बताया कि प्रदेश में कुल 871 नाके बनाये गये हैं, जहां पर सतत् निगरानी की जा रही है। इनमें से 309 अंतरराज्यीय और 562 राज्य के अन्दर नाके बनाये गये हैं। लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।अब तक 18 करोड़ 30 लाख रुपये की नकदी समेत 117 करोड़ 97 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2024
हमीदिया अस्पताल में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे कुछ गार्ड एक महिला और पुरुष को दौड़ा दौड़ाकर बेल्ट और डंडे से पीट रहे थे। इस मामले का वीडियो सामने आया…
 03 May 2024
मंत्रालय में दो माह पहले लगी आग के फर्नीचर और ई वेस्ट समेत अन्य सामग्री खरीदने के लिए लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में 92 कबाड़ी इकट्‌ठा हो गए। हालात…
 03 May 2024
पुणे से जम्मू तवी जाने वाली 11077 झेलम एक्सप्रेस में बम सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जिस वक्त ट्रेन में बम होने की सूचना मिली ट्रेन भोपाल के रानी…
 03 May 2024
 भोपाल। मिसरोद के निजी स्कूल में आठ वर्षीय छात्रा के दुष्कर्म के मामले में उसकी मां के साथ सौदेबाजी करने वाले पुलिस के एसआइ प्रकाश राजपूत को गुरुवार को लाइन हाजिर…
 03 May 2024
भोपाल। शहर के सबसे चर्चित और पाश मैरिज गार्डन जहांनुमा रिट्रीट रिसोर्ट पर गुरुवार को नगर निगम ने ताला लगा दिया।दरअसल यह गार्डन अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।इसके…
 03 May 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग हो चुकी है। इस बार मतदान का प्रतिशत गिरने से राजनीतिक दलों के नेताओं की नींद उड़ी हुई है। राजनीतिक…
 03 May 2024
 भोपाल। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ बैठक…
 03 May 2024
भोपाल। मतदान के वक्त लगाए जाने वाले निशान को क्या कहते हैं..., संविधान के किस अनुच्छेद में मतदान करने की आयु 21 से 18 वर्ष की गई...। कुछ ऐसे ही प्रश्न…
 03 May 2024
भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई को मतदान किया जाना है। इससे दो दिन पहले ही चुनावी प्रचार थम जाएगा। ऐसे में अब उम्मीदवारों के पास सिर्फ तीन दिन…
Advt.