Select Date:

जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों की बढ़ी मुसीबतें:फ्लाइट के रेट 4 गुना बढ़े, होटल में कैद बिलासपुर के श्रद्धालु

Updated on 24-04-2025 12:30 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की मुसीबतें बढ़ गई है। श्रीनगर में छत्तीसगढ़ समेत देश भर के हजारों पर्यटक फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित घर पहुंचने की चिंता है। कर्फ्यू के चलते पर्यटक होटल में कैद हैं। एयरलाइन कंपनी ने आपदा को अवसर बना लिया है, जहां उन्हें लौटने के लिए 26 अप्रैल तक फ्लाइट नहीं मिल रही हैं। बुकिंग कराने पर उन्हें 4 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

इस हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे पर्यटक भी सहमे हुए हैं। दहशत इतनी है कि बाहरी लोगों को होटल से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया है। श्रीनगर में मुरारी बापू की कथा सुनने के लिए बिलासपुर से पहुंचे श्रद्धालु जमुनादास कक्कड़ ने दैनिक भास्कर से वहां के हालात की जानकारी दी। इस रिपोर्ट में जानिए श्रीनगर में फंसे सैलानियों और श्रद्धालुओं की स्थिति।

श्रीनगर में मुरारी बापू की कथा में गए थे

शहर के टिकरापारा निवासी जमुनादास कक्कड़, उनकी पत्नी पुष्पांजलि कक्कड़ और गोंड़पारा निवासी साधना मिश्रा शामिल हैं। उनके साथ बागबहरा से रूपेश तिवारी और मंजू तिवारी भी होटल में कैद हैं। जमुनादास ने बताया कि श्रीनगर में मुरारी बापू की नौ दिवसीय कथा 19 अप्रैल से शुरू हुई।

इसमें शामिल होने वे अपनी पत्नी के साथ 18 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे और 28 अप्रैल को वापसी थी। लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कथा को विराम दे दिया गया है। 

7000 से पर्यटक फंसे, लैंड स्लाइड से बढ़ी मुसीबत

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के होटलों में रुके करीब 7000 लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है। डरे सहमे पर्यटक अब किसी तरह सुरक्षित घर जाने की चिंता में हैं। लेकिन, जम्मू से श्रीनगर के बीच हुई लैंड स्लाइड ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। ज्यादातर लोग अब फ्लाइट की टिकट करा रहे हैं। बिलासपुर और बागबहरा से पहुंचे लोगों ने भी आनन-फानन में 26 अप्रैल की टिकट बुक करा ली है।

प्रशासन के साथ स्थानीय लोग कर रहे सहयोग

जमुनादास ने बताया कि घटना के बाद से प्रशासन सक्रिय है। वे पर्यटकों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी पर्यटकों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात से अब तक होटल संचालकों ने चाय, नाश्ता और भोजन कराया, लेकिन उसके पैसे नहीं लिए हैं।

एयरलाइन कंपनी ने आपदा को बनाया अवसर

आतंकी हमले के बाद एक तरफ प्रशासन और स्थानीय लोग पर्यटकों की मदद कर रहे हैं। इन हालात के बीच किसी तरह जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलना चाह रहे हैं। ऐसे में लैंड स्लाइड होने के कारण उन्हें रोक दिया गया है। वहीं, एयरलाइन कंपनी ने आपदा को अवसर बना लिया है। फ्लाइट लिमिट है, जिसके चलते सभी फ्लाइट की सीट फुल हो गई हैं, जिस फ्लाइट में सीट खाली है, उसकी कीमत भी दो से चार गुना तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में पर्यटकों की परेशानियां बढ़ गई है।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने नहीं की पहल

जमुनादास ने बताया कि राज्य शासन और बिलासपुर कलेक्टर तरफ से पर्यटकों को लेकर किसी तरह से कोई बात नहीं की गई है। कुछ पर्यटकों के पास फोन जरूर आया था। लेकिन, बिलासपुर जिला प्रशासन ने अब तक कोई पहल नहीं की है और न ही उनका हाल जानने का प्रयास किया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 April 2025
जशपुरनगर। जल जागृति जशपुर के अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जल जागरूकता कार्यक्रम के तेईसवें दिन जनपद पंचायत कांसाबेल  के ग्राम पंचायत चेटबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।…
 26 April 2025
जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में राजा देवशरण जिला चिकित्सालय में दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के लिए  23, 24 एवं 25 अप्रैल 2025 को शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें…
 26 April 2025
जशपुरनगर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महाकुल यादव समाज सेवा समिति के द्वारा बगीचा में आयोजित हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ चौबीस प्रहरी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा स्थल में…
 26 April 2025
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में नियुक्त जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के  नोडल अधिकारियो की ऑनलाइन बैठक ली।उन्होंने  नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया कि…
 26 April 2025
बलौदाबाजार। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बलौदा बाजार -भाटापारा द्वारा भारत माता सैनिक फिजिकल एकेडमी निः शुल्क प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। भाटापारा के रावणभाठा दशहरा…
 26 April 2025
बलौदाबाजार। जल संचयन महाअभियान के तहत  शुक्रवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में जल संचयन वाहिनी एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा जल संरक्षण शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जल…
 26 April 2025
बलौदाबाजार। कलेक्टर  दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आमजन को…
 26 April 2025
उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य में 05 मई 2025 को द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक-से-अधिक प्रकरणों के निराकरण एवं तैयारी के संबंध में…
 26 April 2025
उत्तर बस्तर कांकेर । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के. रामटेके के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस पर जिला स्तर पर शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी मीडियम कांकेर में मलेरिया…
Advt.