Select Date:

तीन विकेटकीपर, विराट-रिंकू का नाम नहीं... टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी अजीबोगरीब टीम

Updated on 26-04-2024 02:08 PM
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस टूर्नामेंट के लिए इसी महीने भारतीय टीम का ऐलान होना वाला है। उससे पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुन रहे हैं। इसी क्रम में कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी है। इस टीम में उन्होंने ना तो विराट कोहली को जगह दी है और ना ही हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को। उनकी टीम में शिवम दुबे, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल जैसे नाम भी नहीं हैं।

7 गेंदबाजों को मांजरेकर ने चुना

संजय मांजरेकर की 15 सदस्यीय टीम मे 7 प्रमुख गेंदबाज हैं। इसमें 5 पेसर और दो स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आवेश खान, हर्षित राणा और मयंक यादव का नाम शामिल है। मयंक और हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। स्पिनर गेंदबाजों में उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल किया है। इन दोनों ने अभी तक भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेला है।

तीन विकेटकीपर और दो ऑलराउंडर

संजय मांगरेकर ने यहीं चौंकाना नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी टीम में दो ऑलराउंडर को शामिल किया है। इसमें रविंद्र जडेजा के अलावा क्रुणाल पंड्या का नाम है। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल ने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में खेला था। उन्होंने अपनी टीम में तीन विकेटकीपर को रखा है, जिसमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन के अलावा केएल राहुल का नाम शामिल है। राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजय मांजरेकर की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल में सात मई की रात दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में जमकर विवाद हुआ। यह सीजन वैसे भी खराब अंपायरिंग की वजह से चर्चाओं…
 08 May 2024
नई दिल्ली: कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ओवर स्टेप नहीं किया था। उनका पैर क्रीज के अंदर ही था। इसके बाद भी अंपायर नो बॉल का इशारा…
 08 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर आठ विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस रनचेज के जवाब में…
 08 May 2024
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार रात मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 56वें मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में संजू…
 08 May 2024
IPL- 2024 में लखनऊ और कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण मैच के बाद कोलकाता लौट रही KKR की टीम अचानक वाराणसी पहुंच गई। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की…
 07 May 2024
चेन्नई: बीतेरविवार धर्मशाला में जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16वां ओवर खत्म होने तक 122 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था तो हर किसी को उम्मीद…
 07 May 2024
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर होकर मुंबई इंडियंस आए। चंद दिनों के अंदर से फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बना दिया। मुंबई इंडियंस ने 5 बार…
 07 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को खराब मौसम के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम की फ्लाइट की लैंडिंग दो बार फेल हुई। कोलकाता ने अपना पिछला मैच…
 07 May 2024
केएईसी (सऊदी अरब): भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज चीन की वांग मान्यु को हराकर अपने…
Advt.