Select Date:

चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दल हुए रवाना, 6 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी कराएंगे मतदान

Updated on 06-05-2024 06:23 PM

बलौदाबाजार। लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में मतदान तिथि मंगलवार 7 मई  2024 को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल. चौहान के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी।

जिले के दोनों लोकसभा जांजगीर-चांपा क्षेत्र क्र.03 एवं रायपुर क्षेत्र क्र.08 सभा क्षेत्र के लिए कुल 1 हजार 9 मतदान केंद्र बनाएं गए है। जिसमें लोकसभा जांजगीर-चांपा क्षेत्र अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा में 129, कसडोल में 402 मतदान केन्द्र शामिल है।इसी तरह लोकसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत बलौदाबाजार 196 एवं भाटापारा में 282 मतदान केंद्र शामिल है। जिसमें राजनैतिक रूप से 99 अति संवेदन शील,328 संवेदन शील मतदान केंद्र है। 1009 मतदान केंद्रों के लिए 6 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी पीठासीन,मतदान अधिकारी-1, 2 एवं 3, सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, नोडल अधिकारी के रूप में लगाई गई है। इसके साथ ही शांति पूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सीएपी,एसएसबी एवं एमपीएसएपी के 9.5 कंपनियों के लगभग साढे़ नौ सौ जवान सहित पुलिस के 15 सौ जवानों तैनाती की गई है। 

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कुल 9 लाख 7 हजार 859 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें 4 लाख 53 हजार 335 पुरुष, 4 लाख 54 हजार 509 महिला, 9203 दिव्यांग तथा 15 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। जिसमें लोकसभा क्षेत्र क्र.03 जांजगीर-चांपा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 बिलाईगढ़ में मतदान केंद्र संख्या 129, कुल मतदाता 1 लाख 3 हजार 126, पुरुष 51718, महिला 51407, दिव्यांग 926 एवं तृतीय लिंग 1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 कसडोल में मतदान केंद्र 402, कुल मतदाता संख्या 3 लाख 66 हजार 447, पुरुष 1 लाख 83 हजार 515,महिला 1 लाख 82 हजार 960, दिव्यांग 3729 एवं तृतीय लिंग 2 शामिल है। इसी तरह लोकसभा क्षेत्र क्र.08 रायपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदाबाजार में मतदान केंद्र संख्या 196, कुल मतदाता 1 लाख 81 हजार 425, पुरुष 90 हजार 258, महिला 91 हजार 167, दिव्यांग 1888 एवं तृतीय लिंग 00, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 46 भाटापारा में मतदान केंद्र संख्या 282, कुल मतदाता  2 लाख 56 हजार 831, पुरुष 1 लाख 27 हजार 844, महिला 1 लाख 28 हजार 975, दिव्यांग 2660 एवं तृतीय लिंग 12 मतदाता हैं। वितरण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, डीएफओ मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी, सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

वेबकास्टिंग की सुविधा,निर्वाचन आयोग रखेगी सीधी नजर : 

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों पर निगरानी करने के लिए 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिसमें बिलाईगढ़ 65, कसडोल में 201,बलौदाबाजार 98 एवं भाटापारा में 141 मतदान केंद्रों की सीधी वेबकास्टिंग की जाएगी। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट- गाईड,एनसीसी कैडेट का सहयोग लिया जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में गौण खनिजों विशेषकर रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण के मामले में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर धर्मेश…
 18 May 2024
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एवं गाइड, रायपुर रेल मंडल के जिला आयुक्त अवधेश कुमार त्रिवेदी (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) के मार्गदर्शन में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रायपुर…
 18 May 2024
रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने 17 मई को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 मामलों में 5 भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को जेल भेज दिया। पांचो के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत थी। छत्तीसगढ़…
 18 May 2024
रायपुर। राजधानी के एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को युवक का शव होटल के कमरे में मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक…
 18 May 2024
बरमकेला। जंगल छोड़ हाथियों का गांव और शहर की ओर पलायन नई समस्या बन रहा है। हाथियों का गांव की तरफ कूच करने के कई कारण हैं। घटते जंगल, पानी की…
 18 May 2024
सारंगढ़ । जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।…
 18 May 2024
रायपुर। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में हिंसा के समाचारों के बीच वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात की। एक छात्र…
 18 May 2024
रायपुर। उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज वीडियो कॉल कर कबीरधाम के उस युवा लिवरु उर्फ दिवाकर से बात की, जो कभी 14 लाख का इनामी नक्सली था, लेकिन…
 17 May 2024
जगदलपुर। शहर के व्यवस्तम मार्ग चांदनी चौक से एसबीआई चौक तक के मार्ग को व्यवस्थित यातायात सुविधा के लिए प्रायोगिक तौर पर वन-वे जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। नागरिकों और…
Advt.