बालोद। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता टीडी शाण्डिल्य ने जिले में जल जीवन मिशन के बेहतर संचालन हेतु विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया। उन्होंने बालोद जिले के ग्राम कनेरी, जुंगेरा में समूह जल प्रदाय योजना एवं ग्राम छेड़िया का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गांव में सोख्ता गड्ढा के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने के निर्देश सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालोद के कार्यपालन अभियंता सागर वर्मा ने बताया कि हर घर नल से शुद्ध जल अब जल्द ही सभी घरों में पहुंचाने के लिए लगातार राज्य स्तरीय अधिकारियों का दौरा जिले में किया जा रहा है। प्रमुख अभियंता श्री शांडिल्य द्वारा ग्राम कनेरी एवं जुंगेरा समूह जल प्रदाय योजना के निरीक्षण दौरान जल शुद्धि संयंत्र, इंटेक वेल एवं एमबीआर के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नितिन ठाकुर, जिला परियोजना समन्वयक मिथलेश कुमार एवं टीपीआई के कर्मचारी उपस्थित थे।