Select Date:

डोमेस्टिक प्लेयर्स की सैलेरी बढ़ाने पर विचार कर रहा BCCI:एक करोड़ रुपए तक कमा सकते हैं खिलाड़ी

Updated on 25-04-2024 01:15 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) घरेलू खिलाड़ियों के लिए सैलेरी बढ़ाने पर विचार कर रहा हैं। क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए अजित अगरकर की सिलेक्शन कमेटी को इसे को लागू करने के बारे में सुझाव देने का काम सौंपा गया है। हालांकि, बढ़ी हुई मैच फीस की घोषणा की संभावना नहीं है, लेकिन नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने प्रस्ताव पर चर्चा की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि IPL में हिस्सा नहीं लेने वाले घरेलू खिलाड़ी वंचित महसूस न करें।

अलग-अलग योजनाओं पर विचार चल रहा है लेकिन BCCI इस बात पर एकमत है कि घरेलू क्रिकेटरों की फीस कम से कम दोगुनी होनी चाहिए। एक सोच यह भी है कि अगर घरेलू खिलाड़ी ने 10 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं तो उन्हें सालाना 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए के बीच कमाई करने की स्थिति में होना चाहिए।

रणजी प्लेयर्स को 3 स्लैब में सैलरी देता है BCCI
रणजी प्लेयर्स को BCCI की तरफ से फीस दी जाती है। BCCI ने इसके लिए 3 स्लैब निर्धारित किए हैं।

40 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले प्लेयर्स को एक दिन के 60 हजार रुपए मिलते हैं, यानी एक 4-दिवसीय मैच के लिए 2.40 लाख रुपए।

21 से 40 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दिन के 50 हजार रुपए मिलते हैं, यानी एक 4-दिवसीय मैच के लिए 2 लाख रुपए।

20 से कम फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले प्लेयर्स को एक दिन के 40 हजार रुपए मिलते हैं, यानी एक 4-दिवसीय मैच के 1.60 लाख रुपए।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच फिस डबल की

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने अपने रणजी ट्रॉफी प्लेयर्स की फीस बढ़ाने का फैसला ले चुकी हैं। प्लेयर्स की सैलरी अगले सीजन से दोगुनी बढ़ जाएगी। अनुभवी खिलाड़ियों को 2024-25 के सीजन से एक फर्स्ट क्लास मैच के लिए 4.80 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं बाकी बोर्ड के प्लेयर्स को एक मैच के 2.40 लाख रुपए मिलते हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहता है BCCI

पिछले दिनों BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को लेकर वॉर्निंग दी थी। बोर्ड ने कहा था कि जो खिलाड़ी फिट हैं और नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। इसके बावजूद ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों ने अपने स्टेट के लिए रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला। वे IPL की तैयारियों में जुट गए। ऐसे में डोमेस्टिक क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए BCCI नई योजनाएं ला रही हैं।

BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट में टेस्ट प्लेयर्स को फायदा पहुंचाया

BCCI ने भी रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टेस्ट क्रिकेट में इंसेटिव स्कीम शुरू की। इसके तहत साल के 75% से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स की मैच फीस 300% तक बढ़ जाएगी। फिलहाल एक टेस्ट मैच के लिए प्लेयर्स को 15 लाख रुपए मिलते हैं।

बोर्ड ने पिछले दिनों प्लेयर्स की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट भी जारी की। इसमें अनुभवी श्रेयस अय्यर और युवा ईशान किशन को रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर कर दिया गया।

गावसकर ने कहा था- रणजी फीस 2 से 3 गुना बढ़नी चाहिए

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने पिछले दिनों कहा भी था कि रणजी प्लेयर्स की फीस 2 से 3 गुना तक बढ़नी चाहिए। इससे रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ी इंस्पायर होंगे और इस फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल में सात मई की रात दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में जमकर विवाद हुआ। यह सीजन वैसे भी खराब अंपायरिंग की वजह से चर्चाओं…
 08 May 2024
नई दिल्ली: कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ओवर स्टेप नहीं किया था। उनका पैर क्रीज के अंदर ही था। इसके बाद भी अंपायर नो बॉल का इशारा…
 08 May 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने स्कोरबोर्ड पर आठ विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस रनचेज के जवाब में…
 08 May 2024
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार रात मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 56वें मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में संजू…
 08 May 2024
IPL- 2024 में लखनऊ और कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण मैच के बाद कोलकाता लौट रही KKR की टीम अचानक वाराणसी पहुंच गई। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की…
 07 May 2024
चेन्नई: बीतेरविवार धर्मशाला में जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16वां ओवर खत्म होने तक 122 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था तो हर किसी को उम्मीद…
 07 May 2024
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर होकर मुंबई इंडियंस आए। चंद दिनों के अंदर से फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बना दिया। मुंबई इंडियंस ने 5 बार…
 07 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को खराब मौसम के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम की फ्लाइट की लैंडिंग दो बार फेल हुई। कोलकाता ने अपना पिछला मैच…
 07 May 2024
केएईसी (सऊदी अरब): भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज चीन की वांग मान्यु को हराकर अपने…
Advt.