Select Date:

इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ ऐरन फिंच:कहा- इससे खराब स्ट्रैटजी छिपती है

Updated on 23-04-2024 01:42 PM

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऐरन फिंच IPL में इस्तेमाल हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता।

इस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के कारण ही आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म मिल सका।

फिंच ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का साथ दिया
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल को हटा देना चाहिए। इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता है। फिंच ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है। इससे कप्तानों को स्ट्रैटजी बनाने में प्रॉब्लम होती है।

दूसरी ओर बद्रीनाथ का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल से अनकैप्ड प्लेयर्स को फायदा हुआ। आकाश मधवाल, शशांक, रमनदीप सिंह और आशुतोष जैसे प्लेयर्स इसी रूल के कारण 12वां प्लेयर बनकर IPL खेल पा रहे हैं।

किस यंग कैप्टन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया?
बद्रीनाथ बोले- 'शुभमन गिल ने अच्छा परफॉर्म किया। सच कहूं तो उन्हें अंडर प्रेशर परफॉर्म करना पड़ा, गुजरात इस सीजन हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। शुभमन ने इस सिचुएशन में अपनी टीम को बांधे रखा।

शुभमन जिस तरह एक IPL टीम को लीड कर रहे हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। टीम में विदेशी प्लेयर, कोच की स्ट्रैटजी और अनकैप्ड प्लेयर के साथ अपोजिशन का प्रेशर भी रहता है, लेकिन इन सब के बीच युवा शुभमन ने खुद को और अपनी टीम को संभाले रखा।

सभी कप्तानों की बात करें तो संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वह इतने युवा नहीं हैं, लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट के बेस्ट कप्तान हैं। कोच कुमार संगकारा के साथ उन्होंने टीम की कमियों को दूर किया और अब उन्हें इसका फल भी मिल रहा है।

मैं ऋतुराज गायकवाड को भी लेना चाहता हूं, लेकिन उनके पास धोनी का साथ है। इसलिए मैं उन्हें थोड़ा लकी मानता हूं, क्योंकि एमएस उनका काम थोड़ा आसान कर दे रहे हैं।'

मोईन अली को ही खिलाएं CSK, मुंबई से उम्मीदें बहुत- बद्रीनाथ
IPL के अगले हाफ में किन टीमों के खेल को लेकर एक्साइटेड हैं। इस सवाल पर बद्रीनाथ बोले, 'CSK ने पिछले मैच में डेरिल मिचेल को बैठाकर मोईन अली को मौका दिया। टीम को मोईन को ही लगातार मौके देना चाहिए, वह स्पिन पिच और टी-20 फॉर्मेट में मिचेल से बेहतर स्किल सेट देते हैं।' उन्होंने शार्दूल ठाकुर को भी CSK प्लेइंग-11 का पार्ट बनाने की सलाह दी।

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि वह मुंबई इंडियंस के अगले हाफ के खेल को देखने को लेकर एक्साइटेड हैं। मुंबई हमेशा से टूर्नामेंट के आखिरी हाफ में बेहतर परफॉर्म करती है। हार्दिक आउट ऑफ फॉर्म नजर आए, लेकिन टीम एक यूनिट के रूप में वापसी करते नजर आ रही है।

कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चाहते बद्रीनाथ
दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप खिलाने पर बद्रीनाथ ने कहा कि उनके साथ मैनेजमेंट को नहीं जाना चाहिए। कार्तिक के साथ अगर टीम गई, तो फिर युवाओं के साथ नाइंसाफी होगी। मैनेजमेंट को कार्तिक से आगे निकलकर देखना होगा। साथ ही कार्तिक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, इस पोजिशन पर हार्दिक, रिंकू और जडेजा टीम का हिस्सा रहेंगे। इसलिए कार्तिक को नहीं रखना चाहिए।

फिंच ने भारत की वर्ल्ड कप टीम में दिया आवेश को मौका
आखिर में फिंच और बद्रीनाथ दोनों ने ही जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट टीम चुनी।

ऐरन फिंच का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल , विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, थंगारसु नटराजन, मोहम्मद सिराज।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2024
चेन्नई: बीतेरविवार धर्मशाला में जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16वां ओवर खत्म होने तक 122 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था तो हर किसी को उम्मीद…
 07 May 2024
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर होकर मुंबई इंडियंस आए। चंद दिनों के अंदर से फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बना दिया। मुंबई इंडियंस ने 5 बार…
 07 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को खराब मौसम के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम की फ्लाइट की लैंडिंग दो बार फेल हुई। कोलकाता ने अपना पिछला मैच…
 07 May 2024
केएईसी (सऊदी अरब): भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज चीन की वांग मान्यु को हराकर अपने…
 07 May 2024
हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 अभियान निराशाजनक रहा है क्योंकि भारत के स्टार ऑलराउंडर को खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।…
 07 May 2024
रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। अगर आप मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं तो यकीन करिए अधिकतर दर्शक नीली जर्सी में पहने दिखेंगे और…
 06 May 2024
नई दिल्ली: बजरंग पूनिया को हाल ही में राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है।…
 06 May 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में बल्लेबाज ने धमाका किया। केकेआर के बल्लेबाजों ने लखनऊ के बॉलिंग की जमकर धुनाई की। इतिहास में पहली बार लखनऊ…
 06 May 2024
धर्मशाला: रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। जडेजा ने…
Advt.