Select Date:

पावरप्ले में 5 बाउंड्री, फिर ठन-ठन गोपाल... खुद पर सवाल खड़े करने का मौका दे रहे हैं विराट कोहली

Updated on 26-04-2024 02:14 PM
हैदराबाद: विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है कि कई लोग उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने के पक्ष में भी नहीं है। विराट कोहली पिच पर सेट होने में समय लेते हैं। आज की टी20 क्रिकेट में पिच पर सेट होने का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं बचा है। बल्लेबाज पहली गेंद से अटैक करने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में विराट कोहली की बैटिंग का तरीका देखकर एक बार फिर उनपर सवाल उठने लगे हैं।

पावरप्ले के बाद कोहली नहीं लगा सकते बाउंड्री

विराट कोहली इस मैच में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। वह 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए। लेकिन छठे ओवर के बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली। शुरुआती 6 ओवर में विराट के बल्ले से 18 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का निकला था। उनका स्ट्राइक रेट करीब 180 का था। लेकिन फिर 25 गेंदों पर वह एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। पावरप्ले के बाद स्ट्राइक रेट 75 के करीब ही रहा।

43 गेंदों पर खेली 51 रनों की पारी

विराट कोहली ने इस मैच में 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी का स्ट्राइक रेट 118.60 रहा। 37 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की यानी फिफ्टी के बाद एक रन बनाने के लिए विराट ने 6 गेंदों का सामना किया। इसी मैच में रजत पाटीदार ने आरसीबी के लिए आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकी। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। 8वें से 13वें ओवर के बीच पाटीदार के बल्ले से 5 छक्के और दो चौके निकले।

आरसीबी की जीत का इंतजार खत्म

विराट कोहली की धीमी पारी के बाद भी आरसीबी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 206 रन बनाए। पाटीदार के अलावा कैमरून ग्रीज ने 20 गेंदों पर 37 जबकि कप्तान फाफ ने 12 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिला। लेकिन दूसरे बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाए। टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी और 35 रनों से मैच हार गई।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2024
चेन्नई: बीतेरविवार धर्मशाला में जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16वां ओवर खत्म होने तक 122 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था तो हर किसी को उम्मीद…
 07 May 2024
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से ट्रांसफर होकर मुंबई इंडियंस आए। चंद दिनों के अंदर से फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बना दिया। मुंबई इंडियंस ने 5 बार…
 07 May 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को खराब मौसम के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम की फ्लाइट की लैंडिंग दो बार फेल हुई। कोलकाता ने अपना पिछला मैच…
 07 May 2024
केएईसी (सऊदी अरब): भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज चीन की वांग मान्यु को हराकर अपने…
 07 May 2024
हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 अभियान निराशाजनक रहा है क्योंकि भारत के स्टार ऑलराउंडर को खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।…
 07 May 2024
रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। अगर आप मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने जा रहे हैं तो यकीन करिए अधिकतर दर्शक नीली जर्सी में पहने दिखेंगे और…
 06 May 2024
नई दिल्ली: बजरंग पूनिया को हाल ही में राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है।…
 06 May 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में बल्लेबाज ने धमाका किया। केकेआर के बल्लेबाजों ने लखनऊ के बॉलिंग की जमकर धुनाई की। इतिहास में पहली बार लखनऊ…
 06 May 2024
धर्मशाला: रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। जडेजा ने…
Advt.