Select Date:

10वीं पास युवक ने बनाए 15 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर कार्ड, एमपी साइबर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

Updated on 18-04-2024 01:50 PM
भोपाल। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के 10वीं पास युवक रंजन पुत्र अशोक चौबे ने फर्जी वेबसाइट बनाकर 15 हजार से अधिक पहचान पत्र बना डाले। इसमें मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के आधार पर मप्र साइबर पुलिस ने उसे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर योगेश देशमुख और एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित की फर्जी वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति अन्य का फोटो नाम, पता, हस्ताक्षर एवं अन्य जानकारी का उपयोग कर फर्जी दस्तावेज बनवा सकता था। उसे क्यूआर कोड के माध्यम से मात्र 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। फर्जी वेबसाइट पर अब तक 28 हजार हिट्स हो चुके हैं। नवंबर से अब तक आरोपित तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। वह मूलत: पूर्वी चंपारण में हरसिद्धि थाना के अंतर्गत सोनवर्षा का रहने वाला है।

एडीजी देशमुख ने बताया भारत निर्वाचन आयोग ने 27 मार्च को सभी राज्यों को इस तरह की गड़बड़ी की जानकारी भेजी थी। इस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस दल ने आरोपित की पहचान के लिए तकनीकी तथ्यों व ओपन सोर्स इंटेलिजेंस नेटवर्क टूल्स के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की। इनसे मिले साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपित रंजन को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अपराध में प्रयुक्त बैंक खातों की पासबुक, एटीएम कार्ड, पेटीएम क्यूआर कोड, सोर्स कोर्ड आदि जब्त किया गया।

यूट्यूब से देखकर बनाई फर्जी वेबसाइट, उप्र से लिए फर्जी सिम का किया उपयोग

आरोपित ने वेबसाइट बनाने का पूरा कार्य यू-ट्यूब से सीखा। आनलाइन सोर्स कोड खरीदा और उसमें परिवर्तन कर फर्जी खाते में रुपये प्राप्त करने लगा। उसने उत्तर प्रदेश से फर्जी सिम लिया। पेटीएम व एसबीआइ के फर्जी खाते बनाए और डार्कवेब से फर्जी क्रेडिट कार्ड भी बनाया।

वेबसाइट तैयार करने के लिए आरोपित ने विदेशी कंपनी से डोमेन खरीदा। टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी पहचान प्राप्त करके सर्वर स्पेस खरीदा और अमेरिकन सर्वर के माध्यम से इनडायरेक्ट क्लाउड होस्टिंग की। आरोपित हर कम्युनिकेशन के लिए फर्जी ई-मेल का इस्तेमाल करता था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 May 2024
हमीदिया अस्पताल में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे कुछ गार्ड एक महिला और पुरुष को दौड़ा दौड़ाकर बेल्ट और डंडे से पीट रहे थे। इस मामले का वीडियो सामने आया…
 03 May 2024
मंत्रालय में दो माह पहले लगी आग के फर्नीचर और ई वेस्ट समेत अन्य सामग्री खरीदने के लिए लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में 92 कबाड़ी इकट्‌ठा हो गए। हालात…
 03 May 2024
पुणे से जम्मू तवी जाने वाली 11077 झेलम एक्सप्रेस में बम सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जिस वक्त ट्रेन में बम होने की सूचना मिली ट्रेन भोपाल के रानी…
 03 May 2024
 भोपाल। मिसरोद के निजी स्कूल में आठ वर्षीय छात्रा के दुष्कर्म के मामले में उसकी मां के साथ सौदेबाजी करने वाले पुलिस के एसआइ प्रकाश राजपूत को गुरुवार को लाइन हाजिर…
 03 May 2024
भोपाल। शहर के सबसे चर्चित और पाश मैरिज गार्डन जहांनुमा रिट्रीट रिसोर्ट पर गुरुवार को नगर निगम ने ताला लगा दिया।दरअसल यह गार्डन अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।इसके…
 03 May 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग हो चुकी है। इस बार मतदान का प्रतिशत गिरने से राजनीतिक दलों के नेताओं की नींद उड़ी हुई है। राजनीतिक…
 03 May 2024
 भोपाल। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ बैठक…
 03 May 2024
भोपाल। मतदान के वक्त लगाए जाने वाले निशान को क्या कहते हैं..., संविधान के किस अनुच्छेद में मतदान करने की आयु 21 से 18 वर्ष की गई...। कुछ ऐसे ही प्रश्न…
 03 May 2024
भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में सात मई को मतदान किया जाना है। इससे दो दिन पहले ही चुनावी प्रचार थम जाएगा। ऐसे में अब उम्मीदवारों के पास सिर्फ तीन दिन…
Advt.