भगवान् श्री अग्रसेन जी महाराज एवं कुलदेवी माता लक्ष्मी की 17वीं महाआरती आज
अग्रवाल समाज के आराध्य देव भगवान श्री अग्रसेन महाराज और कुलदेवी माँ लक्ष्मी की महाआरती चैत्र नवरात्र 2024 से प्रारंभ की गई थी। जो कि महीने के प्रथम रविवार को अग्रसेन वाटिका, आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल में आयोजित की जा रही है। अभी तक सोलह महाआरती सम्पन्न हो चुकी है। सत्रहवीं महाआरती रविवार 3 अगस्त 2025 को सायं 6 बजे होगी। जिसकी जजमानी कोलार अग्रवाल समाज (महिला मंडल) भोपाल द्वारा की जा रही है।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी के करूणामीय स्वभाव, एक ईंट-एक रूपया से समाजवाद के प्रथम प्रणेता, युग पुरूष, महादानी एवं राम राज्य के समर्थक के सिद्धांतों को अपनाकर एवं समाज के कल्याण की भावना के साथ ही बच्चों को भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी के जीवन से प्रेरणा मिले, इसी उद्देश्य से महाआरती का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।