आज होंगी अग्रवाल समाज को गौरांवित करने वाली अनेक विभूतियां सम्मानित

मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा समाज के लिए गौरव और प्रेरणा बनने वाली अनेक विभूतियों के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। इस समारोह में 15 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली समाज की प्रतिभाशाली विभूतियों जैसे डॉक्टर, वकील एवं चार्टड अकाउंट सीए को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा युवा इकाई भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित कर नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज के भीतर प्रतिभाओं को पहचान देने के साथ-साथ सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी सशक्त किया जाएगा।
समारोह में समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान चयनित विभूतियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा युवा इकाई भोपाल द्वारा भोजन व्यवस्था भी की गई हैं साथ ही समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की है।





