पहलगाम में छत्तीसगढ़ के लोगों ने देखा:फायरिंग से मची चीख-पुकार, पर्यटक बोले- कुछ घंटे पहले निकलते…तो जिंदा नहीं बचते

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद श्रीनगर में छत्तीसगढ़ के 82 लोग अब भी फंसे हुए हैं। पर्यटकों ने वहां का आखों देखा हाल दैनिक भास्कर डिजिटल से शेयर किया है। ट्रैवल एजेंसी की संचालक ममता शर्मा ने बताया कि उनके साथ रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, चिरमिरी के 65 टूरिस्ट सुबह 9 बजे पहलगाम जाने वाले थे, लेकिन लेट हो गए थे इस वजह से आज वो जिंदा हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की मुसीबतें बढ़ गई है। श्रीनगर में छत्तीसगढ़ समेत देश भर के हजारों पर्यटक फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित घर पहुंचने की चिंता है। कर्फ्यू के चलते पर्यटक होटल में कैद हैं। एयरलाइन कंपनी ने आपदा को अवसर बना लिया है, जहां उन्हें लौटने के लिए 26 अप्रैल तक फ्लाइट नहीं मिल रही हैं। बुकिंग कराने पर उन्हें 4 गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।

बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 27 लोगों की हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने गोली मारी। मृतक का पार्थिव शरीर दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर लाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button