नव अपराजिता सोशल फाउंडेशन ने बढ़ाया महिला सशक्तिकरण की राह पर एक कदम

नव अपराजिता सोशल फाउंडेशन ने मानव सेवा की ओर एक कदम बढ़ाते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जरूरतमंद महिला को रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बनाया। कविता करोले ने निजी क्षेत्र में नौकरी कर अथक परिश्रम से अपने बच्चों का पोषण कर रही है। नौकरी स्थायी न होने के कारण अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। संस्था ने कविता की परेषानियों को देखते हुए और कविता के खाना बनाने की दक्षता को देखते हुए एक निजी हॉस्पिटल परिसर में उनका स्वयं का फूड स्टॉल लगाने में उनकी मदद की। कविता ने अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित होने पर संस्था आभार किया। संस्था ने कविता के भविष्य की कामना करते हुए उन्हें व्यवसाय में हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया।
इस अवसर पर निशित खरे, नव अपराजिता सोशल फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सचिव जया इसरानी, कोषाध्यक्ष एमप्ली अग्रवाल, दिनेश शर्मा, प्रिया सौरभ, अमन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, रिशित अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।





