‘स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी’ में बनारसी, चंदेरी एवं जयपुर के परिधान बने आर्कषण का केंद्र
लघु उद्योग भारती ने महिला उद्यमियों के लिए लगाई गई है प्रदर्शनी

लघु उद्योग भारती भोपाल की महिला इकाई द्वारा स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी सोन चिरैया हाट बाजार नूतन कॉलेज के सामने लगी हुई है। महिला उद्यमियों प्रोत्साहित करने के लिए लगाई गई स्वंय सिद्धा प्रदर्शनी में बनारस और चंदेरी की साड़ी और राजस्थानी परिधान महिलाओं में आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई भोपाल की अध्यक्ष शुभा कामऋषि एवं मध्य भारत प्रांत की सचिव रश्मि गुर्जर ने बताया कि मंगलवार 13 जनवरी को प्रदर्शनी का समापन हैं। प्रदर्शनी में भोपाल, इंदौर के अलावा बनारस, उज्जैन, मंदसौर, महेश्वर, चंदेरी, राजस्थान, पंजाब और कश्मीर की महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए है। स्वदेशी और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनियों में भारतीय पारंपरिक व्यंजन की धूम मची हुई हैं।





