धोनी, अशनीर, दीपिका, बजाज… BluSmart में बड़े-बड़े स्मार्ट निवेशकों का पैसा डूबने के कगार पर

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन एनर्जी बिजनस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं और इसके प्रमोटर्स भाइयों अनमोल जग्गी और पुनीत जग्गी को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। उन पर कंपनी फंड में गड़बड़ी करने का आरोप है। उन्होंने कंपनी को कार खरीदने के लिए मिले पैसों से गुरुग्राम में एक लग्जरी अपार्टमेंट और महंगे गोल्फ उपकरण खरीदे। गोल्फ उपकरण 26 लाख रुपये के थे। जेनसोल इंजीनियरिंग BluSmart को इलेक्ट्रिक गाड़ियां लीज पर देती थी। दोनों कंपनियों के बीच वित्तीय संबंध थे।