अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारक दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान श्यामला हिल्स भोपाल में सत्यनिष्ठा क्लब के अंतर्गत सतर्कता विभाग, एनएचडीसी द्वारा आज युवा छात्र-छात्राओं के मध्य भ्रष्टाचार उन्मूलन के उद्देश्य से इस वर्ष के विषय पर तात्कालिक & भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर प्रोफेसर शिव कुमार गुप्ता, प्राचार्य, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान श्यामला हिल्स भोपाल एवं विक्रम रावूरू, महाप्रबंधक (सतर्कता) एनएचडीसी लिमिटेड, भोपाल ने अपने उदबोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता अपनाने व दैनिक कार्यों को पारदर्शिता व ईमानदारी से करने का आव्हान किया।