माता महालक्ष्मी जी एवं भगवान श्री अग्रसेन जी की 22वीं महाआरती आज
22वीं महाआरती की डाॅ. दिनेश-आशा गुप्ता (महिला महासभा जिला अध्यक्ष उत्तर) करेंगे जजमानी

अग्रवाल समाज के आराध्य देव एवं अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज और कुलदेवी माता लक्ष्मी की महाआरती निरंतर की जा रही है। महाआरती में समाज के अग्रबंधुओं द्वारा जजमानी की जाती है। समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि महाआरती होने से समाज में आपसी समरसता और भक्तिभाव का माहौल स्थापित हो रहा है। साथ ही भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत अग्रबंधु सपरिवार महाआरती में शामिल हो रहे हैं।
इसी क्रम को निरंतर जारी रखते हुए नववर्ष के पहले रविवार आज 22वीं महाआरती सायं 6 बजे आईटीसी पार्क, कमला पार्क के सामने, भोपाल में होने जा रही है। जिसकी जजमानी डाॅ. दिनेश-आशा गुप्ता (महिला महासभा जिला अध्यक्ष उत्तर) निवासी कोटरा, भोपाल द्वारा की जा रही है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन जी के करूणामीय स्वभाव, एक ईंट-एक रूपया से समाजवाद के प्रथम प्रणेता, युग पुरूष, महादानी एवं राम राज्य के समर्थक के सिद्धांतों को अपनाकर एवं समाज के कल्याण की भावना के साथ ही बच्चों को भगवान श्री अग्रसेन महाराज जी के जीवन से प्रेरणा मिले, इसी उद्देश्य से महाआरती का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
आयोजक – भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज एवं समस्त अग्रबंधु, भोपाल
9425004990, 9754428296, 9425609160, 9926504164





