हर्षद अरोड़ा ने अमृता राव की बहन प्रीतिका को दिया मुंहतोड़ जवाब, एक्ट्रेस ने कहा था- वो हर औरत के साथ सोता है

एक्टर हर्षद अरोड़ा ने अमृता राव की बहन और को-स्टार प्रीतिका राव को उन पर किए गए कमेंट के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रीतिका राव ने हाल ही एक यूजर को जवाब देते हुए हर्षद अरोड़ा के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि वह ‘इंडस्ट्री में हर दूसरी औरत के साथ सोता है।’